IIT-BHU के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटीज सेंटर में कराया गया योगाभ्यास, यह रही वजह...
खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 3 जून तक वाराणसी में किया जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 3 जून तक वाराणसी में किया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रातःकाल 6 बजे आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटीज सेंटर में योगाभ्यास कराया गया. जिसमे खेल विभाग के अधिकारी , खिलाड़ी एवम बीएचयू साई सेंटर के कुश्ती एवं एथलेटिक के अधिकारी, खिलाड़ी लगभग 150 लोग भाग लिए. योगाभ्यास योगाचार्य आशीष टंडन, अभिषेक पांडे द्वारा कराया गया.
बताते चलें कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत आगामी 26 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसके तहत बनारस में दो खेलों का आयोजन होना है. जिसमें 26 से 29 मई तक कुश्ती तथा 1 से 3 जून तक योगासन का आयोजन होना है. 3 जून को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इसके समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वाराणसी में कुश्ती एवं योगासन दो खेल आयोजित होंगे. कुश्ती में 240 एवं योगासन में 96 खिलाड़ी भाग लेंगे.