CM ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा: तेज तर्रार पुलिस अधिकारी फील्ड में रखने के निर्देश, गौ तस्करों, अपराधियों एवं माफियाओं पर लगाए अंकुश...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सर्किट हाउस सभागार में कानून व्यवस्था पर गहन समीक्षा की.

CM ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा: तेज तर्रार पुलिस अधिकारी फील्ड में रखने के निर्देश, गौ तस्करों, अपराधियों एवं माफियाओं पर लगाए अंकुश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सर्किट हाउस सभागार में कानून व्यवस्था पर गहन समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान काशी में इसे और मुकम्मल कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए तेज तर्रार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में न बैठकर फील्ड में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस फोर्स का उचित नियोजन करने का निर्देश दिया. सुरक्षा के प्रति पूरी तरह अलर्ट रहे. पुलिस पीआरबी की पर्याप्त पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराई जाए. सीसीटीवी के माध्यम से पर्याप्त मॉनिटरिंग किया जाए साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानो, दुकानों, लोगों से समन्वय स्थापित कर लगे सीसीटीवी कमरों की फुटेज से भी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

सीएम धर्म स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था हेतु स्थान का चिन्हीकरण किए जाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए अवैध ऑटो एवं अन्य वाहनों स्टैंडो को शीघ्र हटाए जाने का निर्देश दिया. धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के ध्वनियों को नियंत्रित किए जाने का निर्देश दिया.

 सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु उन्होंने नशे में वाहन चलाए जाने पर रोक लगाई जाने का निर्देश देते हुए शहर में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त एवं सक्रिय रखा जाए. मुख्यमंत्री ने गौ तस्करी के मामलों में पूरी सक्रियता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि गौ तस्करो एवं अपराधियों की पूरी तरह कमर तोड़ दिया जाए. उन्होंने गौ तस्करो द्वारा अपनाए जाने वाले वैकल्पिक मार्गों पर भी सतर्क नजर रखते हुए उसे पर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपराधियो, माफियाओं पर कठोर कार्रवाई किए जाने के साथ ही अवैध खनन को पूरी तरह रोके जाने का भी निर्देश दिया.