CM का निर्देश विद्युत विभाग अनावश्यक विजिलेंस छापेमारी बंद करें, ओवर बिलिंग पर लगाए लगाम...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक की. 

CM का निर्देश विद्युत विभाग अनावश्यक विजिलेंस छापेमारी बंद करें, ओवर बिलिंग पर लगाए लगाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक की. 

मुख्यमंत्री ने पावर कार्पोरेशन को आगामी त्योहारों व मांगलिक कार्यक्रमों के चलते बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि विजिलेंस की अनावश्यक छापेमारी बंद हो तथा ओवर बिलिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए. मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से गोवर्धन योजना तथा गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की वर्तमान प्रोग्रेस की भी जानकारी ली. जल जीवन मिशन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान कार्य एलएनटी द्वारा कराया जा रहा जिनके पास मानव संसाधन की कमी है और कार्य की गति धीमी है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य न करने वाले एजेंसियों एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर एवं उन्हें ब्लैकलिस्टेड किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने मानक के अनुरूप पाइपलाइन बिछाये जाने का कार्य हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने सीवर लाइन, पेयजल सभी के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित भी किया.

बैठक में मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य विभाग की अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.