BHU: प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप के लिए चार शोधार्थी हुए चयनित, समन्वयक ने जताया यह भरोसा...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के चार शोधार्थी प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री शोध अध्येतावृत्ति के जनवरी 2023 चरण के लिए चयनित हुए हैं।

BHU: प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप के लिए चार शोधार्थी हुए चयनित, समन्वयक ने जताया यह भरोसा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के चार शोधार्थी प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री शोध अध्येतावृत्ति के जनवरी 2023 चरण के लिए चयनित हुए हैं। चयनित होने वाले शोधार्थियों में भौतिकी विभाग के ताज कुमार तथा भौमिकी विभाग के प्रवीन कुमार कनौजिया, राजीव कुमार पाण्डेय एवं विपिन कुमार शामिल हैं।  प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप की समन्वयक डॉ. मौशुमी मुत्सुद्दी ने चयनित शोधार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले चरण में विश्वविद्यालय से चयनित होने वाले शोधार्थियों की संख्या में इज़ाफा देखने को मिलेगा। 

इस योजना में चयनित होने वाले शोधार्थियों को आकर्षक अध्येतावृत्ति राशि तथा अनुसंधान अनुदान प्राप्त होता है। शुरुआती दो वर्षों में शोधार्थियों को 70,000 रुपये प्रति माह, तीसरे वर्ष में 75,000 रुपये प्रति माह तथा चौथे व पांचवे वर्ष में 80,000 रुपये प्रतिमाह की राशि प्राप्त होती है। अध्येतावृत्ति के दौरान एक शोधार्थी पांच वर्ष तक 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष (कुल दस लाख रुपये) का अनुसंधान अनुदान भी प्राप्त कर सकता है।