पीएम मोदी ने काशी में मातृशक्ति से किया संवाद, दिया ये जरुरी सुझाव, सपा-कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सम्मलेन में महिलाओं से संवाद कर रहे है. इस दौरान उन्होंने हर-हर महादव से अपना संबोधन शुरु किया.

पीएम मोदी ने काशी में मातृशक्ति से किया संवाद, दिया ये जरुरी सुझाव, सपा-कांग्रेस पर बोला हमला

वाराणसी भदैनी, मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिला सम्मलेन में महिलाओं से संवाद कर रहे है. इस दौरान उन्होंने हर-हर महादेव से अपना संबोधन शुरु किया. पीएम ने कहा काशी में राजपाठ बाबा विश्वनाथ का है, लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णी चलाती है, उन्होंनें बनारसी अंदाज में बोलते हुए कहा, ईह पहला बार हव जब हम काशी के नामांकन अपनी माई के उपस्थिति के बिना ही कईले हई. मां गंगा ही अब हमार माई हई.. मैंने इसलिए ऐसा कहा था क्योंकि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.

उन्होंने आगे कहा, आज इस आयोजन में किनती सारी मातृ शक्ति की मौजूदगी मुझे अभिभूत कर रही है. आप सभी समय निकालकर यहां आई मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त होता हूं लेकिन बनारस को लेकर हमेशा चिंता मुक्त रहता हूं. क्योंकि बनारस में सबकु आप लोग संभाल रहे होते है.

पीएम ने कहा, इस गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरुर रखें आपको ज्यादा से लोगों के घरों, गावों और बूथों में जाना होता है, इसलिए मेरा सुझाव है कि पानी जरुर पिजिए और साथ में पानी रखें. बिना घर भोजन करने नहीं निकले ये मेरा लंबे समय का अनुभव रहा है. मेरी सलाह आपको काम जरुर काम आएगी.

पीएम ने सपा-और कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, जब घर माता-बहनों के बिना नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता, ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई. कांग्रेस सपा की सरकारों मे महिलाओं की केवल उपेक्षा और अरसुरक्षा थी. इंडी गंबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है. ये महिला आरक्षण का विरोध करते है. बनारस के लोग तो यूपी बिहार दोनों में रहे और जगंल राज से परिचित है. पहले बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर उनको घर बैठना पढ़ता था और सपा वाले बशर्मी से कहते थे कि लड़के है गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके दिखाए आज योगी जी की सरकार वो हाल करके दिखाएगी की वो सोच भी ना सकते.