#PoliceNews: नकली आभूषण का व्यापार करने वाले दो गिरफ्तार, फॉर्म का डुप्लीकेट लोगो बनाकर कर रहा था इस्तेमाल

#PoliceNews: नकली आभूषण का व्यापार करने वाले दो गिरफ्तार, फॉर्म का डुप्लीकेट लोगो बनाकर कर रहा था इस्तेमाल

वाराणसी,भदैनी मिरर। चेतगंज थाने की पुलिस ने नकली आभूषण और मोती का कारोबार करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। उनके पास से पुलिस ने नकली आभूषण भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी मिरबाग, रमापुरा लक्सा निवासी संतोष कुमार सिंह के फर्म का डुप्लीकेट लोगो इस्तेमाल कर नकली आभूषण जनता को बेच रहे थे। पुलिस ने उनके ऊपर कॉपी राइट सहित जालसाजी और फोर्जरी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। 

दुकान में छापा पड़ने से खुला राज

चेतगंज पुलिस को सतीष कुमार सिंह रामपुरा लक्सा ने सूचना दिया की उनके फर्म का नकली लोगो बनाकर उसे असली रूप में प्रस्तुत कर सोनू रस्तोगी भिखाली दास लेन चौखम्मा थाना चौक वाराणसी अपने भाई साजन रस्तोगी के साथ नाटी इमली में किराये पर रहकर मोती व मिलावटी गहनों का व्यापर करता है । इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ दुकान पर छापा मारा गया। दुकान में सोनू रस्तोगी व साजन रस्तोगी मौजूद मिले जिनकी मौजूदगी में दुकान की तलाशी ली गई तो संतोष कुमार सिंह ने दुकान मे रक्खे 6 पैकेट में बनावटी मोतियो को देखकर बताया की यह मोती हमारी फर्म के है तथा इस पर लगे लोगो भी हमारी फर्म के असली लोगो है, बाकी सब हमारी फर्म के रैपरो का हुबहू कूट रचित लोगो तैयार कराकर उसे असल के रूप में प्रस्तुत कर व्यवसाय किया जा रहा है।