Lanka Murder : चाकू मारने वाले सात आरोपियों की हुई पहचान, बोलें पुलिस कमिश्नर बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, घटना के विरोध में दुकानें बंद...

Lanka Murder : चाकू मारने वाले सात आरोपियों की हुई पहचान, बोलें पुलिस कमिश्नर बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, घटना के विरोध में दुकानें बंद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने से चंद कदम की दूरी पर रविदास गेट के समीप फल विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या के मामले का पटापेक्ष करने में पुलिस लगी हुई है। उधर घटना से आक्रोशित लंका के दुकानदार आक्रोशित है, उनका कहना है कि बीएचयू के छात्रों का आतंक हर दिन बढ़ता जा रहा है। वह हमसे वसूली करते है, कहासुनी के बाद अब हत्या करने तक उतर आए है। घटना से आक्रोशित दुकानदारों नेे अपनी दुकानेें बंद कर रखी हैं। एहतियातन भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने ट्वीट कर कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है,  जिसमें एक मासूम ने अपनी जान गंवा दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 7 दोषियों की पहचान की गई है, वे ज्यादातर छात्र हैं। तीन को तुरंत दबोच लिया गया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हम पीड़ित को न्याय दिलाएंगे।

बताते चले कि बीते सोमवार शाम रुपये के विवाद में फल विक्रेता सोनू मौर्य (36) की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। उसका भाई मोनू (32) गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुकानदारों ने आरोपी बीएचयू के दो छात्रों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था।  नगवां के रहने वाले रमेश मौर्या के बेटे मोनू और सोनू रविदास गेट के बगल में ठेले पर फल बेचते हैं। कुछ दिनों पूर्व बीएचयू के छात्रों से उनका लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर बीएचयू के कुछ छात्र और बाहरी युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और सोनू व मोनू की पिटाई शुरू कर दी।