बड़ागाँव थाने में FIR दर्ज: बिना अनुमति गाड़ियों की रैली निकालने पर आचार संहिता उल्लघंन में कार्रवाई...
FIR registered in Baragaon police station Action in violation of code of conduct for taking out rally of vehicles without permissionबड़ागाँव थाने में FIR दर्ज: बिना अनुमति गाड़ियों की रैली निकालने पर आचार संहिता उल्लघंन में कार्रवाई...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उपजिलाधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी पिण्डरा के निर्देश पर बिना अनुमति के रोड़ पर गाड़ियों की रैली निकालने के मामलें में अज्ञात के खिलाफ थाना बड़ागाँव में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
पिण्डरा विधान सभा क्षेत्र में मंगलवार को गाडियों की एक रैली बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहे से बड़ागाँव की तरफ जाने की सूचना सांय 5 बजे प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर गाड़ियों की रैली वाली रूट पर तत्काल उड़न दस्ता टीम ने निरीक्षण किया। टीम के पहुंचने से पहले ही गाड़ियों की रैली खत्म हो चुकी थी। एफएसटी टीम को गस्त करते समय बड़ागांव बाजार में एसएचओ बड़ागांव थाने के मोबाईल (गाड़ी) चालक द्वारा अवगत कराया गया कि रैली का एसएचओ बड़ागांव थाने की मोबाईल द्वारा भी पिछा किया गया, जिसमें रैली में उपस्थित सभी गाड़ियां तितर-बितर होकर अलग-अलग रास्तो पर निकल गई। रैली की विडियों फुटेज में 3 गाड़ियां निकली। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट देते हुए कहा कि जिससे स्पष्ट रहा कि रैली बिना अनुमति के प्रायोजित की गई थी, जो निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा जारी आचार संहिता के उल्लघंन की श्रेणी में आता है तथा नियम और कानून को नजर अंदाज किया गया है।