अलर्ट: आज मिले 8 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने एक्टिव किए 14 स्टेटिक बूथ, लक्षण दिखने पर जांच करवाने की अपील...
Alert 8 new corona patients found today health department activated 14 static boothsअलर्ट: आज मिले 8 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने एक्टिव किए 14 स्टेटिक बूथ, लक्षण दिखने पर जांच करवाने की अपील...
वाराणसी, भदैनी मिरर। एक बार फिर शहर में कोविड संक्रमण के मामलें बढ़ने लगे है। गुरुवार को एक साथ 8 कोरोना मरीज मिलने से लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने को मजबूर कर दिया है। जारी मेडिकल बुलेटिंग के मुताबिक 7 पुरुष और 1 लेन नम्बर 2 साकेत नगर संकटमोचन निवासिनी 31 वर्षीय महिला है। बुधवार को जनपद में छह मरीज मिले तो कुल मिलाकर अब जनपद में 16 सक्रिय मामलें हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय पुरुष और 27 वर्षीय पुरुष का लोकेशन ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा है। 47 वर्षीय पुरुष औरंगाबाद लक्सा, 57 वर्षीय पुरुष निवासी रासरंग सिगरा चंदुआ छित्तूपुर, 31 वर्षीय पुरुष गोविंदपुरा छत्तरवाले, 21 वर्षीय पुरुष जगतगंज चौकाघाट, 25 वर्षीय पुरुष महमूरगंज कोविड संक्रमित पाए गए है। बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना जांच के लिए जनपद में पूर्व से संचालित स्टेटिक बूथ पुनः सक्रिय किए जा रहे हैं। वहीं सीएमओ ने अपील की है कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण भी दिखे तो तत्काल कोविड की जांच कराएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में पूर्व से ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में कुल 14 स्टेटिक बूथ संचालित किए जा रहे हैं जो पुनः सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में शहर के छह स्टेटिक बूथ यथा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर व स्टेटिक बूथ बीएचयू शामिल हैं। जबकि ग्रामीण में आठ स्टेटिक बूथ यथा पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी चिरईगांव, सीएचसी चोलापुर एवं सीएचसी अराजीलाइन शामिल हैं।