बीएचयू न्यूरोलॉजी के सीनियर रेजिडेंट सहित जनपद में कोविड के  11 लोग चिन्हित, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 48...

गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप चौधरी ने शाम 6 बजे बताया की जनपद में कोविड के 11 मरीज चिन्हित हुए.

बीएचयू न्यूरोलॉजी के सीनियर रेजिडेंट सहित जनपद में कोविड के  11 लोग चिन्हित, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 48...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड के मरीज एक तरफ बढ़ते जा रहे है तो दूसरी ओर होम आइसोलेशन से ठीक भी हो रहे है. गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप चौधरी ने शाम 6 बजे बताया की जनपद में कोविड के 11 मरीज चिन्हित हुए. गुरुवार को एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं करवाना पड़ा. मार्च और अप्रैल में अब तक कुल 115 मरीज मिल चुके है. इसके साथ ही अब जनपद में 48 मरीज सक्रिय मरीज है. होम आइसोलेशन में 47 मरीज है, जबकि अस्पताल में 1 मरीज भर्ती है. आज होम आइसोलेशन से 11 मरीज ठीक भी हुए है. अब तक होम आइसोलेशन से 67 मरीज ठीक हो चुके है.

सूची के मुताबिक बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर रेजिडेंस संक्रमित हुए है, 87 वर्षीय रिटायर्ड बीएलडब्लू कर्मी संक्रमित हुए है, 67 वर्षीय सेवानिवृति सरकारी कर्मचारी, सिर गेट भगवानपुर निवासी 20 वर्षीय युवक, ब्रेस्ट कैंसर और बीपी की 47 वर्षीया मरीज महिला संक्रमित पाई गई है, 22 वर्षीय एमए बीएचयू के छात्र, लंका के 31 वर्षीय पुरुष, 82 वर्षीय इंद्रा नगर चितईपुर निवासी डाक्टर, बाजपेई निवासी अस्सी के 52 वर्षीय पुरुष, गिलट बाजार निवासी 69 वर्षीय पुरुष और68 वर्षीय हाउस वाइफ महिला संक्रमित हुई है.