तुलसीघाट पर स्नान के दौरान डूबने लगे तीन दोस्त, दो बचाये गए, एक का निकला गया शव

भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर दोस्तों संग गंगा स्नान करने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई है.

तुलसीघाट पर स्नान के दौरान डूबने लगे तीन दोस्त, दो बचाये गए, एक का निकला गया शव

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर दोस्तों संग गंगा स्नान करने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकाला. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे रजत जोशी अपने दोस्तों प्रभाकर स्वामी, धनित सैनी व प्रिया सुधार के साथ तुलसी घाट पर स्नान करने पहुंचा. स्नान के दौरान ही गंगा की गहराई समझ नही आई और रजत जोशी, विनय शर्मा व प्रभाकर स्वामी स्नान करते समय डूबने लगे. मौके पर स्नान कर रहे मौजूद लोगों ने रजत जोशी व प्रभाकर स्वामी को बचाया लिया, जबकि विनय शर्मा (28) पुत्र उमेश शर्मा निवासी भीलवाड़ा राजस्थान गहरे पानी में समा गया.

दोस्तों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोर तत्काल विनय शर्मा को बचाने के लिए कूद पड़े. उधर सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ टीम भी आ गई. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकाला. उधर घटना के बाद साथ स्नान करने गए दोस्त गुमशुम हो गए.