ट्रक और डंपर में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, डंपर चालक की हालत नाजुक...

ट्रक और डंपर में आमने-सामने गुरुवार की देर रात जोरदार टक्कर हो गई.

ट्रक और डंपर में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, डंपर चालक की हालत नाजुक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ट्रक और डंपर में बड़ागांव के कोईराजपुर गांव के समीप गुरुवार देर रात आमने-सामने भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार दी की डंपर चालक बुरी तरह केबिन में ही फंस गया. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए. घटना के बाद जेसीबी मंगवानी पड़ी और उसकी मदद से ट्रक और डंपर को अलग करवाया गया. जिसके बाद डंपर में फंसे चालक निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज चल रहा है.

 बताया जा रहा है की डंपर चालक हरहुआ डीह निवासी गौतम गौंड (32) डंपर लेकर हरहुआ से राजातालाब की ओर जा रहा था. गौतम गौड़ विपरीत लेन से डंपर लेकर रिंग रोड फेज दो पर कोईराजपुर गांव में पहुंचा था, उसी समय सामने से राजातालाब की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डंपर चालक गौतम केबिन में फंस गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से भाग निकला.

घटना के बाद स्थानीय जनता का आरोप है की पेट्रोलिंग पुलिस टीम को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस टीम घंटों बाद पहुंची तो जरूर लेकिन महज खानापूर्ति के लिए. जनता ने कड़ी मशक्कत से जेसीबी मंगवाकर दोनो वाहनों को हटवाया और चालक को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही यातायात सामान्य करवाया गया.