पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में सम्मानित हुए डाक्टर एस.के. पाठक, पिछले दस वर्षों से कर रहे मरीजों की सेवा...
डॉ. एस.के पाठक को वाराणसी और पूर्वी यूपी में पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इंडियन सोसाइटी फॉर क्रोनोमेडिसिन की तरफ से डॉ एस के सिंह निदेशक (आईएमएस, बीएचयू) और डॉ (प्रोफेसर) के.के त्रिपाठी (आईएमएस, बीएचयू) द्वारा सम्मानित किया गया I
वाराणसी,भदैनी मिरर। ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ श्वांस, टी.बी एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक को वाराणसी और पूर्वी यूपी में पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इंडियन सोसाइटी फॉर क्रोनोमेडिसिन की तरफ से डॉ एस के सिंह निदेशक (आईएमएस, बीएचयू) और डॉ (प्रोफेसर) के.के त्रिपाठी (आईएमएस, बीएचयू) द्वारा सम्मानित किया गया I
डॉ. पाठक को यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में समाज मे अतिमहत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया I डॉ. पाठक द्वारा विगत 10 वर्षो में 5 लाख से भी अधिक मरीजो को स्वास्थ लाभ पहुचाया और लगभग एक लख से भी ज्यादा मरीजो की जान बचायी गयी जो गंभीर श्वास रोगों से पीड़ित थे I डॉ. पाठक ने विगत दस वर्षों में अब तक 50000 से अधिक जनरल प्रेक्टिसनर व स्वास्थकर्मियों को प्रशिक्षित किया, जो दमा, टी.बी एवं श्वांस की बीमारी का पता लगाने में महत्व्यपूर्ण भूमिका निभा रहे है I