अमित शाह के आगमन को लेकर फोर्स ब्रीफिंग में क्राउड मैनेजमेंट पर फोकस, अफसरों का आदेश डंडा और हेलमेट अनिवार्य...

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने गुरुवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की. इस दौरान अफसरों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अमित शाह के आगमन को लेकर फोर्स ब्रीफिंग में क्राउड मैनेजमेंट पर फोकस, अफसरों का आदेश डंडा और हेलमेट अनिवार्य...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एक माह से चल थे काशी तमिल संगमम का समापन शुक्रवार 16 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होगा. इसको लेकर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में अफसरों ने ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की. फोर्स को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने निर्देश दिया. कहा की ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हाथ में डंडा और हेलमेट रखना जरूरी है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा की ड्यूटी के दौरान उन सभी स्थानों को बैरिकेड कर दिया जाए जहां भीड़ आने की संभावना है. वीवीआईपी रुट पर नगर -निगम से समन्वय स्थापित कर बांस-बल्ली लगवा दिया जाए, जहां संभव नहीं हो वहां रस्सा लगवाया जाए.

अफसरों ने दो टूक शब्दों में कहा की काशी तमिल संगमम का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया है, जिसके बाद पूरे देश में इसकी सराहना हो रही है. ऐसे में समापन के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी किसी से अभद्रता न करें. अभद्रता करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

अफसरों ने निर्देश दिया की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी समय से तैनात हो जाए और वीवीआईपी के वापस लौटने के बाद ही ड्यूटी प्वाइंट से हटेंगे.