दिल्ली में आयोजित संयुक्त कांफ्रेंस में ग्रामीण मिर्गी जनजागरण की हुई सराहना, चिकित्सकों की कठिनाईयों पर हुई चर्चा...

एशिया ओशियानिया न्यूरोलाजी व भारतीय न्यूरोलाजिकल सोसाइटी की ओर से शनिवार को नई दिल्ली में संयुक्त कांफ्रेंस का आयोजन हुआ।

दिल्ली में आयोजित संयुक्त कांफ्रेंस में ग्रामीण मिर्गी जनजागरण की हुई सराहना, चिकित्सकों की कठिनाईयों पर हुई चर्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। एशिया ओशियानिया न्यूरोलाजी व भारतीय न्यूरोलाजिकल सोसाइटी की ओर से शनिवार को नई दिल्ली में संयुक्त कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान विभाग के न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों में आयोजित मिर्गी जनजागरण कैंप की सराहना की गई. इसके साथ ही कांफ्रेंस में उपस्थित चिकित्सकों ने इस अभियान के दौरान होने वाली कठिनाइयों के बारे में भी चर्चा की.

इस दौरान बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि इलाज के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जागरुकता बेहद जरूरी है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक इस तरह की मुश्किलों से छुटकारा नहीं मिलेगा. इस अवसर पर रूरल पोस्ट ग्रेजुएट सैफई विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी व कुलपति प्रो. रमाकांत यादव ने विभाग पर बनाई गयी फिल्म और न्यूजलेटर का अनावरण किया.