वाराणसी को नए जिला कलेक्टर मिले एस. राजलिंगम, शासन ने किया 6 IAS का ट्रांसफर... 

कौशलराज शर्मा के मंडलायुक्त बनने के बाद खाली पड़े जिलाधिकारी वाराणसी की सीट पर एस. राजलिंगम वाराणसी के डीएम बनाए गए है.

वाराणसी को नए जिला कलेक्टर मिले एस. राजलिंगम, शासन ने किया 6 IAS का ट्रांसफर... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। शासन ने शुक्रवार को 6 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कौशलराज शर्मा के मंडलायुक्त बनने के बाद खाली पड़े जिलाधिकारी वाराणसी की सीट पर एस. राजलिंगम वाराणसी के डीएम बनाए गए है. वहीं मनोज कुमार को जिलाधिकारी बदायूं, दीपा रंजन को बांदा डीएम बनाया गया. वहीं आईएएस अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है तो रमेश रंजन डीएम कुशीनगर और अर्चना वर्मा को जिलाधिकारी हाथरस बनाया गया है. 

यह है जिले के नए कलेक्टर

एस. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुनावेली के रहने वाले है, वह 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. इन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. राजलिंगम इससे पहले बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरैया में डीएम, लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के अलावा सोनभद्र और कुशनीगर में डीएम रह चुके हैं.