तेज धमाके के साथ मकान का हिस्सा गिरा महिला की मौत, DM बोले सिलेंडर ब्लास्ट पर सस्पेंस...!
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में एक मकान के भीतर खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. मकान का हिस्सा गिरने से एक महिला के मौत की सूचना है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में एक मकान के भीतर खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. मकान का हिस्सा गिरने से एक महिला के मौत की सूचना है. वहीं चार लोगों को पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की तत्परता से बचा लिया गया है. वहीं घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है. सूचना पर डीएम एस. राजलिंगम और डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम पूरी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे.
खाना बनाते समय हुआ हादसा
चश्मदीदों की माने तो जब घटना हुआ घर में खाना बन रहा है. गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई और लपटें तेज हो गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक तेज आवाज के साथ घर का छत उड़ गया. इसके साथ ही कमरे की दीवार भी ढह गई. जिसके मलबे में दबकर कमरे में मौजूद संजय वर्मा, उनकी पत्नी किरन समेत चार लोग दब गये. पुलिस ने सभी चारों को निकाल लिया, जिनको हल्की चोटें आई है, बगल के कमरे की भी छत ढही जिसमें एक महिला दब गई. रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ टीम ने बेबी वर्मा (48) को बाहर निकालकर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा. जहां, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सिलेंडर ब्लास्ट जांच का विषय
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया की छत गिरने से कुछ लोगों के दबने की सूचना मिली थी. किस पर तत्काल फायर ब्रिगेड और प्रशासन के लोग पहुंचे. घटना के समय जो लोग अंदर मौजूद थे उन्हें तत्काल बाहर निकाला गया है, कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं. जिन्हें चोट आई हैं उनका इलाज चल रहा है. सिलेंडर फटने की पुष्टि नही हुई है. कुछ लोग कह रहे आवाज आई है, कुछ कह रहे नहीं आई है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा.