गृहमंत्री अमित शाह करेंगे आज काशी-तमिल संगमम् का समापन, सीएम योगी करेंगे अगुवानी...
केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है. उनकी अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह में आएंगे. वह आज शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे, उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इनके अलावा शहर में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक लगभग ढाई घंटे के प्रवास के बाद गृह मंत्री वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से बीएचयू स्थित एम्फीथियेटर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही है. वहीं, माना जा रहा है की गृहमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव बाबा के दर्शन को जा सकते है. उसके बाद वह भेलूपुर के हनुमान घाट स्थित महाकवि सुब्रमण्यम भारती के घर जाकर परिजनों का हाल भी जान सकते है. गृह मंत्री और सीएम योगी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्क है.
रुट डायवर्जन की व्यवस्था लागू
वीआईपी आगमन को देखते हुए आज शाम शहर में रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि वीआईपी जब तक बीएचयू कैंपस में मौजूद रहेंगे, तब तक बीएचयू गेट की ओर रामनगर, सामने घाट, नगवां, डाफी, रविदास गेट और नरिया की ओर से वाहन नहीं आएंगे. वीआईपी के आगमन और प्रस्थान से 15 मिनट पहले यातायात रोका जाएगा. शव वाहन और एंबुलेंस सभी प्रकार के प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे. आज सभी पास निरस्त रहेंगे. वीआईपी के शहर से जाने के बाद ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़ेंगे.