चाइनीज मंझे के खिलाफ पुलिस ने शुरु किया अभियान, पिछले दिनों हुई थी दर्दनाक मौत, बोले ACP चेतगंज...
वाराणसी, भदैनी मिरर। धीरे-धीरे खुल रही दुकानों के बाद अब पुलिस भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह ने चाइनीज मंझे के खिलाफ ऑपरेशन शुरु किया है। उन्होंने अपने सर्किल जैतपुरा, सिगरा और चेतगंज पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में जानलेवा चाइनीज मंझे की बिक्री नहीं होनी चाहिए।
शुक्रवार को एसीपी चेतगंज खुद गश्त के दौरान जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैयां इलाके में पतंग की दुकानों में जांच की। इस दौरान वह मंझो को उठाकर बारीकी से देखा और हिदायत दी कि किसी भी दशा में चाइनीज मंझे को न बेचा जाए, चाइनीज मंझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसीपी चेतगंज ने बताया कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा, आगामी दिनों में त्यौहार भी है, छुट्टियों के दिनों में पतंगबाजी ज्यादा होती है, ऐसे में कोई प्रतिबंधित चाइनीज मंझा न बेच पाए यह प्राथमिकता होगी।
बता दें कि बीते 6 जून को चौकाघाट पर बाइक से कही जा रहे शुकुलपुरा औराई जनपद भदोही निवासी आकाश शुक्ला की चाइनीज मंझे से गला कटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी। आकाश एक दवा की कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे।