मानसिक अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, DM ने बैठाई जांच...

पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा हुआ है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी होने पर जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने जांच बैठाई है.

मानसिक अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, DM ने बैठाई जांच...
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पांडेपुर स्थित मानसिक अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत पर उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा की आशापुर निवासी श्रुति सिंह (34) को मानसिक बीमारी के कारण परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार की रात में श्रुति को अचानक बुखार हुआ। डॉक्टर ने दवा दी थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह श्रुति की अचानक फिर तबियत खराब हो गई।

वार्ड अटेंडेंट ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी। जब तक डॉक्टर वहां पहुंचे महिला की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनो ने वहां पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया कराया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की मानसिक चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की तथा ईलाज की गुणवत्ता की जांच हेतु ADM प्रोटोकॉल और CMO की जांच समिति गठित की गई है। जो आज ही अस्पताल जा कर सभी बिंदुओं पर जांच करेगी और कोई अनियमितता है तो स्पष्ट करेगी।