एपेक्स के छात्र-छात्राओं ने ली अमृतकाल के पंच प्रण की शपथ...
एपेक्स हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने अमृतकाल के पंच प्रण की शपथ ली.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स नर्सिंग एवं फिजियोथेरपी शिक्षण संस्थान की फेकेल्टी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रमुख सचिव उत्तरप्रदेश सरकार आलोक कुमार के निर्देशानुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृतकाल के पंच प्रण की शपथ ली. एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य प्रो. आर. जोहन्सी रानी एवं फिजियो कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय दीक्षित के दिशा निर्देशन में एमएससी, बीएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमपीटी और बीपीटी के छात्रों को डॉ. पुनीत जायसवाल ने विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवम नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर अमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में उप प्रधानाचार्य प्रो अनीता नंदी, प्रो गौरव, प्रो शरत, डॉ राजीव, डॉ सौरभ आनंद सहित समस्त फेकेल्टी उपस्थित रहे.