सितम्बर में G-20 की होगी दो दिवसीय होगी आर्थिक मामलों की बैठक, अफसरों ने जानी तैयारी...
सितंबर में प्रस्तावित जी-20 बैठक वित्त मंत्रालय की तरफ से आयोजित हो रही सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (एसएफडब्लू) की चौथी बैठक है, जो बनारस में आयोजित हो रही.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में आगामी सितम्बर महीने में वित्त मंत्रालय की प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा बैठक वित्त मंत्रालय की आर्थिक मामलों की अतिरिक्त सचिव मनीषा सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में हुई. जिसमे जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा अब तक बनारस में हुई जी-20 बैठक में प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों से अवगत कराया. जिसमें एयरपोर्ट पर अतिथियों का स्वागत करने, लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त करने, होटल में अतिथियों के ठहरने तथा सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी दी गई.
सितंबर में प्रस्तावित जी-20 बैठक वित्त मंत्रालय की तरफ से आयोजित हो रही सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (एसएफडब्लू) की चौथी बैठक है, जो बनारस में आयोजित हो रही. जिसमें अतिथियों का आगमन 12 सितम्बर को होना है तथा 13 व 14 सितंबर को बैठक होगी. सचिव द्वारा अतिथियों के समक्ष थीम बेस्ड सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया, जो की काशी की संस्कृति पर आधारित हो.
गौरतलब है कि जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप का लक्ष्य वैश्विक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करने और हरित, अधिक लचीले और समावेशी समाजों और अर्थव्यवस्थाओं की ओर संक्रमण को बढ़ावा देने के लिए स्थायी वित्त जुटाना है। इसमें जी20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधि और भारत सरकार के अधिकारी भी भाग लेंगे. बैठक में जी-20 से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.