BHU: 28 दिन बाद पहुंचे कुलपति, 6 दिन कैंपस में बिताने के बाद भी नहीं लिया चार्ज...
BHU Vice Chancellor arrived after 28 days did not take charge even after spending 6 days in campus 28 दिन बाद पहुंचे कुलपति, 6 दिन कैंपस में बिताने के बाद भी नहीं लिया चार्ज...
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को 13 नवंबर को नया कुलपति मिल गया। विश्वविद्यालय में चर्चा आम हो गई की डॉ. लाल जी सिंह के बाद पद्मश्री प्रो. सुधीर कुमार जैन ऐसे दूसरे कुलपति बने है जो पद्म अवार्डी है। गौर करने वाली बात है की वह 28 दिन बाद बीएचयू कैंपस पहुंचे और 6 दिन बिताने के बाद बिना पदभार ग्रहण किए वह 15 दिसंबर की रात बाबतपुर एयरपोर्ट से गांधीनगर वापस चल गए।
पिछले छह दिनों में नवागत कुलपति ने महिला महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की। परिसर को दो हॉस्टलों में गए। सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर, सेंट्रल हिंदू स्कूल का दौरा करने के बाद एलडी गेस्ट हाउस में संकाय प्रमुख, निदेशकों, अधिकारियों, शिक्षकों संग बैठक भी की। केंद्रीय कार्यालय में इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस के सदस्यों के साथ भी बैठक की। वह काशी के घाटों पर भी गए। लेकिन पदभार ग्रहण न करने से कैंपस में तरह-तरह के चर्चे आम हो गए है।
बुधवार की रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर कुलपति प्रो. सुधीर जैन के साथ विश्वविद्यालय के प्रभारी वीसी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अब प्रो. सुधीर जैन कार्यभार ग्रहण करने कब आएंगे, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।