हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज ने मनाया वर्चुअल योग महोत्सव, विशेषज्ञों ने कहा योग हमारी पुरानी पद्धति...

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज ने मनाया वर्चुअल योग महोत्सव, विशेषज्ञों ने कहा योग हमारी पुरानी पद्धति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरिश्चंद्र पी. जी. कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्चुअल योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राएं जुड़े रहे। कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ अतिथि के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा श्री गांधी पी. जी. कॉलेज माल्टारी आजमगढ़ डॉ. प्रशांत राय थे। डॉ. राय ने योग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से वर्णन किया तथा योग एवं स्थान के कई मुद्राओं का प्रदर्शन उसका विश्लेषण किया।

इस योग महोत्सव में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योत्स्ना चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में योग के चिकित्सीय पहलु पर विचार डाला। उन्होने कहा कि योग के बहुत आसन एवं प्राणायाम ऐसे हैं जिससे विभिन्न प्रकार के रोगों को रोकने तथा उसको ठीक करने में किया जा रहा है। योग हमारी पुरानी पद्धति है, आधुनिकता के दौड़ में हम अपनी पद्धति को भूल गए थे, आज हम ही नहीं पूरा विश्व इस विधा को अपनाकर अपनी काया निरोग रख रहा है।

योग कार्यक्रम में जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न प्रश्न योग विशेषज्ञ से प्रश्नोत्तर काल में पूछा गया जिसका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ. विजय कुमार राय अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग वाराणसी ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग डॉ. अनुराधा राय एसोसिएट प्रोफेसर बीएड. विभाग ने किया।