ऑपरेशन दृष्टि के तहत 15 सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले व्यापारी को आदमपुर थाने में किया गया सम्मानित...
अपाधियों पर अंकुश लगाने और महिला सशक्तिकरण के तहत सोहदों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए चल रहे ऑपरेशन दृष्टि के तहत समाज के व्यापारी पुलिस का खुलकर सहयोग कर रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपाधियों पर अंकुश लगाने और महिला सशक्तिकरण के तहत सोहदों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए चल रहे ऑपरेशन दृष्टि के तहत समाज के व्यापारी पुलिस का खुलकर सहयोग कर रहे है. गुरुवार को आदमपुर थाने को 15 सीसीटीवी कैमरा देने वाले व्यापारी गौरव जायसवाल का प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा और एसएसआई आदमपुर सूरज तिवारी ने अंगवस्त्रम, मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया.
वही, रंगोली फर्नीचर हाउस के अधिष्ठाता गौरव जायसवाल ने बताया की ऑपरेशन दृष्टि के तहत प्रभारी निरीक्षक ने अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही थी. जिसके बाद हमने 12 सीसीटीवी कैमरे गलियों में और तीन कैमरे थानों में लगवाए. उन्होंने कहा की मैं आग्रह करता हूं की अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए यदि पुलिस कोई सहयोग मांगे तो हम व्यापारियों को बढ़चढकर आगे बढ़ना चाहिए और सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा की आज मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.