टमाटर कांड के आरोपी को सपा ने दी बड़ी जिमेदारी, सयुस का बनाया प्रदेश महासचिव...

टमाटर के बढ़ते दामों पर विरोध दर्ज कराने के लिए दुकान पर दो बाउंसर खड़ा कर वीडियो वायरल करने वाले अजय फौजी को समाजवादी पार्टी (SP) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.

टमाटर कांड के आरोपी को सपा ने दी बड़ी जिमेदारी, सयुस का बनाया प्रदेश महासचिव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। टमाटर के बढ़ते दामों पर विरोध दर्ज कराने के लिए दुकान पर दो बाउंसर खड़ा कर वीडियो वायरल करने वाले अजय फौजी को समाजवादी पार्टी (SP) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा (सयुस) की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव नामित किया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को इस बाबत पत्र जारी किया.


बता दें, अजय फौजी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और स्व. मुलायम सिंह के करीबी सतीश फौजी के बेटे है. अजय फौजी इसके पहले सरकार का विरोध करने के लिए रविदास गेट (लंका) के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लीट के सामने कूद गया था. जिसमें जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी. अजय फौजी को जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ ने स्वागत करते हुए कहा है की इससे पार्टी में युवाओं को जोड़ने में मजबूती मिलेगी. अजय फौजी युवाओं की समस्याओं को लेकर मुखर रहते है. 

उधर, बीते नौ जुलाई को अजय फौजी ने नगवां में एक दुकान पर ₹ 500 का टमाटर खरीदवाया. जिसकी सुरक्षा में दो बाउंसर भी खड़ा कर दुकानदार को हटाकर खुद ही बैठ गए. जिसके बाद अजय फौजी चर्चा में आने के लिए एक वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसे ट्वीट किया. अखिलेश ने लिखा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे. मामला साफ हुआ तो लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वास्तविक दुकानदार व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अजय फौजी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए.