वर्धा विश्वविद्यालय के VC को BHU में बुलाने पर विरोध, सुरक्षाकर्मियों और स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की...
वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में बुलाने पर भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े छात्रों ने जमकर विरोध किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों की जमकर धक्का- मुक्की हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय के दर्शन एवं धर्म विज्ञान विभाग में 10 अगस्त को आयोजित एक सेमिनार में बतौर वक्ता आमंत्रित वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला का विरोध हो रहा है. इस विरोध में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.
छात्रों ने कहा की वर्धा विश्वविद्यालय के कुलपति के ऊपर यौन उत्पीड़न के कई गंभीर आरोप सामने आए हैं. इनके खिलाफ आवाज उठाने पर एक छात्र और वहां के शिक्षक संघ के अध्यक्ष धरवेश कठेरिया को तानाशाहीपूर्ण तरीके से निलंबित कर दिया गया है. इस दौरान स्टूडेंट्स ने चेताया की यदि उनका वक्तव्य हटाया नहीं गया तो विरोध तेज होगा.
भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा के छात्रों ने दर्शन एवं धर्म विज्ञान विभाग में विरोध प्रदर्शन रखा गया था. इस विरोध प्रदर्शन में करीब 30–35 स्टूडेंट्स शामिल हुए. डिपार्टमेंट के सामने सभी साथी धरने पर बैठ गए और मांग किए कि विभागाध्यक्ष आ कर हमारी मांग माने तभी वहां से उठेंगे. सूचना मिलते ही स्टूडेंट्स को उठाने के लिए वहां गार्ड और सिक्योरिटी ऑफिसर पहुंचे. छात्र अपनी मांग को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद महिला सुरक्षाकर्मी बुलाकर छात्राओं से धक्का- मुक्की करवाते हुए घसीटकर बाहर किया गया. आरोप है की पुरुष गार्डों द्वारा भी लड़कियों के साथ धक्का मुक्की की गई. बाद में महिला गार्डों को बुलाकर लड़कियों के साथ बदसुलूकी और मारपीट करवाई गई. उसके बाद छात्र गुट का प्रतिनिधिमंडल विभागाध्यक्ष से मिलने गया और उनको ज्ञापन सौंपा और उनको वर्धा विवि के प्रोफेसर का चरित्र बताते हुए मांग की कि कार्यक्रम रद्द कराया जाय और यदि रद्द नहीं किए तो दोबारा हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे.