Covid Update: 11 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 37 हुए स्वस्थ...

Covid Update: 11 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 37 हुए स्वस्थ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कुछ दिन बाद रविवार को कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 11 से ज्यादा मिली। रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिंन के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 6606 जांच रिपोर्ट में 11 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 775 है।


 इसी के साथ वाराणसी में कोरोना के अब तक कुल 82171 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार रविवार को होम आइसोलेशन कर रहे कुल 33 मरीज और विभिन्न अस्पतालों से 4 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। इस प्रकार कुल 37 मरीज स्वस्थ हुए है। आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 161 एक्टिव कोरोना केस हैं।