छलक रहा जनता का दर्द: नीलगिरी के मालिक पर दर्ज हुई 44वीं FIR,  9.61 लाख हड़पने का आरोप

छलक रहा जनता का दर्द: नीलगिरी के मालिक पर दर्ज हुई 44वीं FIR,  9.61 लाख हड़पने का आरोप
फिलहाल विकास सिंह और उसकी पत्नी ऋतु सिंह जिला जेल में बंद है।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड निवेश और टूर पैकेज के नाम पर भोली भाली जनता से जालसाजी, धोखाधड़ी और धमकाने वाली कंपनी नीलगिरि इंफ्रासिटी के मालिकों की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है।  जनता अब दर्द पुलिस के सामने झलकता जा रहा है। पुलिस भी मुकदमा लिखती जा रही है। कंपनी के मालिक दम्पत्ति चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव फिलहाल जिला जेल में बंद है। नीलगिरी इंफ्रासिटी की जांच पुलिस कमिश्नर (CP) द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) कर रही है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय की भी जांच जारी है।

दर्ज हुआ 44 वां मुकदमा

चेतगंज थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार सीएमडी विकास सिंह, एमडी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव

नेवादा सुंदरपुर क्षेत्र की राजेंद्र विहार कॉलोनी निवासी विभव आनंद राय ने चेतगंज थाने में विकास, उसकी पत्नी और उसके मैनेजर के खिलाफ 44वां मुकदमा दर्ज कराया है। विभव आनंद के अनुसार वह और उनके भाई बैशन आनंद राय प्लॉट खरीदने के लिए मलदहिया स्थित नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी के कार्यालय गए थे। विकास और उसके लोगों ने कई प्लॉट के नक्शे दिखाए और आकर्षक स्कीम बताई तो दोनों भाई प्रभावित हो गए। सौदा तय कर दोनों भाइयों ने चेक के माध्यम से 4 बार में 9,61,824 रुपए विकास को दिए।
कुछ समय बाद दोनों भाइयों ने प्लॉट दिखाने को कहा तो विकास और उसके लोग आनाकानी करने लगे। इस पर विकास ने उन्हें जो आराजी संख्या और जगह बता कर लिखापढ़ी कराई थी, उसे उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से चेक कराया। चेक कराने पर पता लगा कि विकास द्वारा कराई गई लिखापढ़ी फर्जी है और उनके साथ धोखा हुआ है। विकास से उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो उसने देख लेने की धमकी दी।

विवेचक जल्द पूरी करेंगे विवेचना

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि एसआईटी को कहा गया है जल्द से जल्द अपनी जांच पूरी करें। विवेचक जल्द से जल्द आरोप पत्र माननीय न्यायालय को प्रेषित करें। ताकि भोली-भाली जनता को ठगने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।