रामनगर भोर की आरती में राजपरिवार से लेकर काशीवासियों ने लिया हिस्सा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़...
विश्वप्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के विश्राम पर होने वाली भोर की आरती शुक्रवार तड़के संपन्न हुई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर में विश्व प्रसिद्ध 'रामनगर की रामलीला' के विश्राम पर होने वाली भोर की आरती शुक्रवार की सुबह साढ़े 5 बजे की गई. भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न तथा श्रीराम के चरणों में नतमस्तक भक्त शिरोमणि हनुमान की आरती देखने आस्था का रेला गांव-गली और मोहल्लों से होता हुआ रामनगर रामलीला स्थल पहुंच गया. जय श्री राम और हर-हर महादेव के गगनचुंबी उद्घोष ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
आरती के लिए जब घंटा-घड़ियाल का दौर शुरू हुआ तो आस्था का दूर-दूर तक कहीं छोर नजर नहीं आ रहा था. रामलीला में राम राज्याभिषेक की आरती शुक्रवार को तड़के लगभग साढे पांच बजे आरती के लिए रामनगर दुर्ग से कुंवर अनन्त नारायण सिंह राजपरिवार के सदस्यों व दरबारियों के साथ पैदल चलकर लीलास्थल अयोध्या मैदान पहुंचे. भगवान भाष्कर ने जैसे ही उदयमान हुए वैसे ही माता कौशल्या ने अयोध्या के सिंहासन पर विराजमान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न तथा श्रीराम के चरणों में नतमस्तक भक्त शिरोमणि हनुमान की आरती उतारी. लाल, सफेद महताबी रोशनी की इस झांकी की अनुपम छटा को उपस्थित विशाल जनसमूह ने अपने मानस पटल पर लंबे समय तक के लिए अंकित किया.
वहीं एक दिन पूर्व गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में श्रीराम राज्याभिषेक की लीला किला रोड स्थित अयोध्या रामलीला मैदान में संपन्न हुई. श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में गुरु वशिष्ठ, विभीषण, सुग्रीव, अंगद, हनुमान आदि वानर, भालू, वीर उपस्थित होकर श्रीराम के राजा रूप का दर्शन करने को आतुर थे. गुरु वशिष्ठ की आज्ञा पाकर श्रीराम सिर झुका कर सभी का अभिवादन करते हुए अयोध्या के राज सिंहासन पर विराजमान होते हैं. सर्वप्रथम गुरु वशिष्ठ के राज तिलक करने के पश्चात माता कौशल्या दान देती हैं. इस अवसर पर रामनगर दुर्ग से पैदल चलकर लीला स्थल तक पहुंचे काशिराज परिवार के अनंत नारायण सिंह भूमि पर बैठते हैं. वे श्रीराम का तिलक कर उन्हें भेंट देते हैं. बदले में श्रीराम स्वरूप बने बालक ने अपने गले की माला उतार कर कुंवर को पहना देते हैं. अयोध्या मैदान राजा रामचंद्र के उद्घोष से गूंज उठता है. इसी क्रम में श्रीराम वानर सेना को बुलाकर उन्हें अपने-अपने राज्य जाने को कहते हैं जिस पर सुग्रीव, विभीषण, जामवंत, नल-नील श्रीराम से वस्त्राभूषण की भेंट प्राप्त कर विदा लेते हैं परन्तु अंगद श्रीराम से न जाने की जिद करते हैं. श्रीराम अंगद की प्रेम भरी वाणी सुन प्रेम से गले लगा लेते हैं, काफी समझाने के बाद अंगद जाते हैं. भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत शत्रुध्न सहित अयोध्या के सिंहासन पर विराजमान होते हैं. भक्त हनुमान उनके चरणों में बैठ जाते हैं. रामायणी रामराज्य की महिमा का गायन करते हैं. इस प्रमुख रामलीला के मंचन की आरती भोर में होने की परंपरा रही है.