पोषण उत्सव : 140 स्कूटी को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना, कही यह बड़ी बात...

पोषण उत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय सर्किट हाउस से स्कूटी रैली निकाली गई।

पोषण उत्सव : 140 स्कूटी को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना, कही यह बड़ी बात...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पोषण उत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय सर्किट हाउस से स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली जेल रोड, गिलट बाजार, शिवपुर बाईपास, तरना होते हुए काशी कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ मेला स्थल पहुँची। इस दौरान लगभग 140 से अधिक स्कूटी पर दो-दो महिलाएं रही।

इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने पोषण अभियान कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा देश से कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से कम करने और 0-6 साल के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाएं एवं माताओं की पोषण स्थिति में समयबद्ध तरीके से सुधार लाना है। मंत्री ने कहा कि पोषण स्वास्थ्य और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है और स्वस्थ जीवन का आधार है। उचित वृद्धि और विकास के लिए जीवन के प्रारंभिक चरण से ही उचित आहार आवश्यक है। न केवल बच्चे के पोषण पर, बल्कि माँ के पोषण की स्थिति पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। 

वही रोहनियां मोहनसराय बाईपास स्थित चौराहे से सुबह 9 बजे खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव एवं खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल की देखरेख में शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी  की महिलाओ द्वारा निकाली गयी पोषण मेला एवं स्कूल चलो अभियान जागरूकता स्कूटी रैली को मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह रैली मोहनसराय चौराहा से शुरू होकर टडिया, कृष्णानगर, शहावाबाद होते हुए पोषण उत्सव कार्यक्रम स्थल जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में पहुचकर समाप्त हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से सीडीपीओ मनोज कुमार गौतम, एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव, एआरपी सुनीता सिंह, अरविंद सिंह, विवेक सिंह, संजीव सिंह, राजदेव राम इत्यादि लोग शामिल रहे।