विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर एपेक्स ने आयोजित किया शैक्षिक सेमिनार...
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स कॉलेज ऑफ फिज़ीयोथेरपी द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम सूजन संबंधित गठिया पर एमपीटी, बीपीटी एवं डीपीटी छात्रों के लिए शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएचयू के वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. बीडी त्रिपाठी, एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय दीक्षित, वृद्ध रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित सिंह, एपेक्स आयुर्वेद इंस्टिट्यूट के काय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. रजनीश पाठक एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए इस वर्ष की थीम इन्फ्लैमट्री अर्थराईटिस का अनावरण किया.
प्रो. त्रिपाठी द्वारा पर्यावरण आधारित जीवन कौशल, डॉ. रोहित ने सुजन संबंधित गठिया के प्रकार, डॉ. रजनीश ने आयुर्वेदिक प्रबंधन, एमपीटी फैकल्टी डॉ. राजीव ने व्यायाम सलाह, डॉ. सुरभि ने निवारक उपायों के बारे में प्रस्तुतिकरण करते हुए फिजियोथेरेपी की उपयोगिता के बारे में बताया.
सेमीनार सत्र के दूसरे एवं तीसरे चरण में डॉ पूजा, डॉ आराधना, डॉ अर्चना, डॉ सत्यम एवं छात्रों द्वारा पेपर, मॉडेल, पोस्टर एवं रील्स प्रस्तुत किए. प्रत्येक वर्ष की भांति कॉलेज प्रबंधन द्वारा इस दिन पर छात्रों को वार्षिक एकेडेमिक, स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक अवॉर्ड भी प्रदान किए गए. इस अवसर पर एपेक्स की डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह, ओंको रिहैब विशेषज्ञ डॉ दिबयेन्दु रॉय, फिजियो रिहैब डॉ यूके सिंह एवं समस्त फैकल्टी उपस्थित रही. शैक्षिक सेमीनार का संचालन उप-प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल द्वारा किया गया.