सुसवाही में लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर, मोतियाबिंद के मरीजों का हुआ ऑपरेशन...

अखरी बाईपास स्थित इंद्रा हॉस्पिटल के तत्वावधान में इंद्र वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सुसवाही में निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों के बीपी, शुगर लेवल की जांच की गई.

सुसवाही में लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर, मोतियाबिंद के मरीजों का हुआ ऑपरेशन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अखरी बाईपास स्थित इंद्रा हॉस्पिटल के तत्वावधान में इंद्रा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सुसवाही में निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों के बीपी, शुगर लेवल की जांच की गई. साथ ही मोतियाबिंद का भी निःशुल्क जांच कर ऑपरेशन किया गया. इसके अलावा मरीजों को निःशुल्क दवाएं, लेंस, चश्में वितरित किये गए.

इस दौरान इंद्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सी. एस. वर्मा ने बताया की इंद्रा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा समय समय पर रमना, तारापुर, टिकरी, नुआंव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क शिविर लगाकर 50 वर्ष से अधिक के लोगों के आँखो की जांच कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर उन्हें निःशुल्क दवाओं, चश्मे, लेंस के साथ भोजन की भी व्यवस्था दी जाती है. उन्होंने बताया की शिविर में आने वाले बुजुर्गों के शुगर और बीपी की भी जांच की जाती है, ताकि समय से उनका इलाज हो सके. उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से अनुरोध किया कि वह समय-समय पर लगने वाले शिविर में पहुंचकर निःशुल्क इलाज ले सकते है.