बच्चे की मौत पर डाक्टर से मारपीट और तोड़फोड़: सुरक्षा प्रबंधक ने दर्ज करवाई FIR, जांच में जुटी पुलिस...

दुर्गाकुंड के कबीर नगर स्थित किड्स केयर अस्पताल में 7 माह के बच्चे की मौत के बाद कुछ व्यक्तियों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की.

बच्चे की मौत पर डाक्टर से मारपीट और तोड़फोड़: सुरक्षा प्रबंधक ने दर्ज करवाई FIR, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड कबीर नगर स्थित किड्स केयर नर्सिंग होम में इलाज के लिए आए 7 साल के बच्चे की मौत के बाद कुछ लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही अस्पतालकर्मी और डाक्टर राहुल के साथ फोन पर गाली गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं मनबढ़ों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. मारपीट के दौरान डाक्टर राहुल की पत्नी परनो घोष की सोने की चेन जमीन पर गिर गई तो हमलावर उसे चुरा ले गए. प्रकरण को लेकर हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधक दीपक झा की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में रवींद्रपुरी स्थित चंपारण रेस्टारेंट के शीबू सिंह के अलावा अंकुर सिंह राजपूत, सुजीत सिंह, संदीप सिंह और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

गंभीर हालत में आया था बच्चा

डाक्टर राहुल ने बताया की 20 दिसंबर की रात्रि 11:20 बजे बिहार के सासाराम निवासी सुजीत सिंह अपने 7 माह के बच्चे को उपचार के लिए लाए थे. हालत नाजुक होने जानकारी परिजनों को दी गई. मानवता के कारण इलाज की प्रक्रिया शुरु किया गया, लेकिन इलाज शुरु होने से पहले ही बच्चे की मृत्यु साढ़े 11 बजे हो गयी. मौत की सूचना पाकर परिजनों दुखी मन से स्थिति एवं नियति को समझते हुए रवानगी की तैयारी शुरू किए. तब डाक्टर राहुल घर चले गए.
सिक्योरिटी मैनेजर दीपक झा ने बताया की उसके बाद डाक्टर राहुल के घर जाने के 45 मिनट के बाद अनजान नंबर से गाली गलौज करने के साथ ही अस्पताल पहुंचने के लिए धमकी दी गयी. उसके बाद डाक्टर राहुल तुरन्त अस्पताल पहुंचे तो पहले से मौजूद कुछ लोगों ने स्थिति सामान्य कराने की कोशिश की लेकिन चम्पारण रेस्टुरेंट, रविन्द्रपुरी के शिबू सिंह, अंकुर सिंह राजपूत, सुजीत सिंह, संदीप सिंह एवं कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति ने डाक्टर राहुल पर मुक्केबाजी शुरू कर दी. यह देख डक्टर राहुल की पत्नी परनो घोष एवं स्टाफ राहुल सिंह और दीपक झा बीच-बचाव करने लगे. आरोप है की इस दौरान उसने डक्टर साहब की पत्नी के साथ मारपीट की एवं उनकी सोने की चैन मार-पीट में वहीं गिर गयी जिसको इन सब में से ही किसी ने चुरा लिया.  मारपीट और तोड़फोड़ के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. तोड़फोड़ के कारण लगभग डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का अस्पताल में नुकसान हुआ है. हमलावरों ने अस्पताल से भागने के दौरान डॉ. राहुल कुमार को जानमाल की धमकी दी है. इससे वह और उनका परिवार बुरी तरह से भयभीत है.

वहीं, इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है, प्रकरण में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.