बीएचयू से निकाली गई नशामुक्ति जागरूकता रैली, वटुकों ने बताया सनातन परंपरा का महत्त्व...
बीएचयू से अस्सी घाट तक नशामुक्ति रैली निकाली गई. इस दौरान वटुकों ने जनता को जागरुक किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आईएमए बीएचयू की तरफ से गुरुवार को नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से होते हुए अस्सी घाट तक पहुंची. इस दौरान नशामुक्ति संबंधित स्लोगन वटुकों के साथ में रही. वटुकों ने जनता को जागरूक करते हुए सनातन परंपरा का महत्त्व भी बताया.
रैली के संयोजक डॉ सुनील कुमार ने कहा कि लोग परंपरा की दुहाई देते हुए विषपान कर रहे है, जिससे बिमारिया बढ़ रही हैं. बताया कि गुटखा खाने से तेजी से मुख के कैंसर फैल रहा है जो शास्त्र संवत नहीं है. लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाला गया है. रैली बीएचयू से अस्सी घाट तक निकाली गई. रैली में बताया कि काशी एक सांस्कृतिक राजधानी एक ऊर्जा का केंद्र है. यहीं से इस नई दिशा में संचार किया जाए. इसलिए रैली निकालकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे है ताकि जनता और उनका परिवार दोनों खुशहाल रह सके.