यातायात समस्या को लेकर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने PM मोदी के संसदीय कार्यालय को सौंपा 15 बिंदुओं का सुझाव...

छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को सांसद व पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर पत्र देकर बनारस की सबसे बड़ी समस्या यातायात के संबंध में 15 बिंदुओं पर निवेदन समेत सुझाव दिया। 

यातायात समस्या को लेकर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने PM मोदी के संसदीय कार्यालय को सौंपा 15 बिंदुओं का सुझाव...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को सांसद व पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर पत्र देकर बनारस की सबसे बड़ी समस्या यातायात के संबंध में 15 बिंदुओं पर निवेदन समेत सुझाव दिया। 

उन्होंने पत्र में कहा कि काशी के विकास के लिए आपके प्रयासों के बावजूद काशी की यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नही हो पा रहा है। उसको लेकर उच्च स्तरीय प्रयासों की जरूरत है। इस संदर्भ में सुझाव एवं व निवेदन का बिन्दुवार विवरण आपके लिए प्रस्तुत है, जिस पर समुचित विचार कर सुधार की दिशा में योजनाओं के माध्यम से नगर को राहत देने की कृपा करें।

ट्रैफिक से निदान के लिए क्या करना चाहिये :

1- रोड पर ठेला व छोटी दुकानो का एक निश्चित जगह होना चाहिए।।शहर में टोटो के रेजिस्ट्रियन पर कण्ट्रोल किया जाय। विदेशो की तरह सप्ताह में एक दिन बिना गाड़ी के व साईकिल का प्रयोग किया जाय।

2- सड़क के किनारे का अतिक्रमण तत्काल हटाए।

3- सभी चौराहो पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए,टी सेफ,एल सेफ,आई सेफ या जो भी सर्विस लेन शहर के अंदर होना चाइये , मुख्य चौराहो पे वाहन स्टैंड होना  चाहिए , 15 साल की पुरानी गाड़ी को बंद कर देना चाहिए।

 4- चौराहा बड़ा होना चाहिए।

5- फ्लाईओवर का निर्माण समय सिमा के अंदर हो जैसे : - कज्जाकपुरा का निमार्ण अभी भी पूरा नहीं हो पाया और लहरतारा पुल का भी निर्माण नहीं हो पाया है।

6- एकल गामी ( वन वे ) रास्तो की पहचान कर सख्ती से लागू हो।

7- रेलवे स्टेशन कैंट से बहार आने वाले लोगो के लिए एयरपोर्ट जैसी सड़क की व्यवस्था हो और गाड़ी के बाहर निकले के लिए अंडरग्राउंड पास बने जो दैनिक जागरण कार्यालय के पास से बहार निकल जाये।

8- शहर में प्रवेश के लिए कई विकल्प होना चाइये ।  चौकाघाट, पांडेयपुर, हुकुलगंज, पुलिस लाइन, कचहरी नदेसर, अर्दली बाजार के लिए अंडरग्राउंड पास दैनिक जागरण कार्यालय से स्टेशन और शहर के लिए।

9- गाजीपुर रोड एवं सारनाथ के लोगो के लिए कज्जाकपुरा यथाशीघ्र पूरा किया जाय।

10- जिला जेल को स्थान्तरिक किया जाय एवं इस जगह पर मिनी सेक्रिटिएट बनाया जाय।

11- लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूर्ण करा कर इसे बाबतपुर रोड पर शिवपुर में मिलाया जाय।

12- स्टेशन के सामने Y सेक्सन द्वारा दोनों तरफ कनेक्ट किया जाय शहर एवं स्टेशन को।

13- सिटी बस स्टॉप को स्थानांतरित किया जाय जिससे शहर में बड़ी बसों का प्रवेश न हो।

14- मंडुआडीह फ्लाईओवर को पुलिस स्टेशन के बाद तक विस्तारित किया जाय।

15- कचहरी राजश्री मिठाई वाले रोड को वन वे किया जाय।

संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिव शरण पाठक ने पत्रक स्वीकर कर सांसद द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया।