असि नदी के पुनरुद्धार के लिए विकासार्थ विद्यार्थी ने सौंपा मेयर को ज्ञापन, की यह मांग...

वरुणा और असि नदी से वाराणसी की पहचान है, आज असि नदी का अस्तित्व संकट में है. सरकारी दस्तावेजों में भी जीवनदायिनी असि नदी को नाला के रुप से देखा जाता है, यह अत्यंत दुख का विषय है, यह कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) का.

असि नदी के पुनरुद्धार के लिए विकासार्थ विद्यार्थी ने सौंपा मेयर को ज्ञापन, की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के तत्वाधान में असि नदी के पुनरुद्धार एवं सरकारी शब्दावली में पुनः असि नदी शब्द को इस्तमाल करने हेतु वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया. कहा की वाराणसी ने वरुणा एवं असि नदी से अपना नाम पाया है, आज उन्ही नदियों का जल मानव द्वारा दूषित कर दिया गया है. 

विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौण ने कहा कि," प्राकृतिक संपदा हमारी धरोहर हैं, इसके बगैर पृथ्वी पर जीवन मात्र कल्पना रह जाएगी। विकासार्थ विद्यार्थी विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है व प्राकृतिक संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत रहता है। जिस प्राणदायिनी असि नदी के नाम पर वाराणसी का नाम रखा गया था और जिसके निर्मल जल से कई जीव-जंतु अपना जीवन पाते थे आज वही नदी दूषित हो रखी है. आज भारत जब प्रकृति के संरक्षण हेतु हम सकारात्मक दिशा में अग्रसर हैं तो हमारे असि नदी की स्वच्छता एवं जीर्णोधार हेतु शीघ्र प्रयास आवश्यक हैं."

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी प्रताप सिंह ने कहा कि," अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने के साथ सामाजिक तथा पर्यावरणीय मुद्दों की बेहतरी हेतु कार्य कर रही है. अभाविप की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु देश भर में प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं. आज असि नदी को पुनः स्वच्छ बनाने एवं सरकारी संस्थानों द्वारा प्रायः इस्तमाल की जाने वाली शब्दावली असी नाला को रोकने हेतु आवाज उठाई गई है." प्रतिनिधिमंडल में प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी, विभाग संगठन मंत्री राकेश एवं सत्य , प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख पायल राय उपस्थित रहे.