चोरी की तीन मोटरसाइकल और एक स्कूटी संग 3 शातिर चोर गिरफ्तार, पहले भी जा चुके है जेल...

चोरी की तीन मोटर साइकल व एक स्कूटी के साथ तीन चोरों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चोरी की तीन मोटरसाइकल और एक स्कूटी संग 3 शातिर चोर गिरफ्तार, पहले भी जा चुके है जेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोरी की तीन मोटर साइकल व एक स्कूटी के साथ तीन चोरों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों चोरों का पुराना अपराधिक इतिहास है. घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी चेतगंज आईपीएस नीतू ने सिगरा थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में चोरों को मीडिया के सामने पेश करके किया.

एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा निवासी तपन कुमार मुखर्जी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 7 मई की दोपहर  12 बजे बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने गए थे, बाहर आते ही उनकी बाइक चोरी हो गई. जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरु की गई तो मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से तोरवा (धानापुर) चंदौली निवासी रितेश चौरसिया जो चंद्रा चौराहा (सारनाथ) में किराए का कमरे में रहता है. इसके साथ रसूलगढ़ (पंचकोशी) सारनाथ निवासी चित्रांश खरवार और संकटमोचन राजभर बस्ती (लंका) निवासी सचिन कुमार राजभर को अरेस्ट किया गया है.


एडीसीपी ने बताया कि तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह लोग अपनी जरूरतों व गलत आदतों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं. इसके पहले भी जनपद वाराणसी के थाना सारनाथ व थाना लालपुर पाण्डेयपुर और थाना चेतगंज से चोरी आदि में जेल जा चुके हैं. कडाई से पूछने पर बताया कि बरामद अपाचे मोटर साइकिल को चितईपुर और सीडी डिलक्स सिगरा से चोरी किये है जो बरामद किया गया. अज्ञात मोटर साइकिलों के चोरी के सम्बन्ध पूछने पर बता रहे हैं कि साहब हम लोगों ने बहुत चोरियां कि हैं इसलिए इनके बारे में कुछ याद नहीं है कि कहाँ से चोरी किये थे.

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चित्रांश खरवार के ऊपर वाराणसी में दस मुकदमें दर्ज है. रितेश चौरसिया पर चार और सचिन राजभर पर तीन मुकदमें दर्ज है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह,चौकी प्रभारी रोडवेज कुलदीप कुमार मिश्रा, दरोगा मनोज कुमार चौहान, हेड कांस्टेबल विक्रांत सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा और मृत्युंजय सिंह शामिल रहे.