वाराणसी : केमिकल्स एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, बुरखा पहन कर दिया था चोरी की घटना को अंजाम

कोतवाली थाना पुलिस ने मच्छोदरी पार्क में स्थित केमिकल्स एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने चोर के पास चोरी के 101900 रुपए एक लैपटॅाप, एक पैनड्राइव और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. शातिर चोर बुरखा पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देता था.

वाराणसी : केमिकल्स एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, बुरखा पहन कर दिया था चोरी की घटना को अंजाम

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली थाना पुलिस ने मच्छोदरी पार्क में स्थित केमिकल्स एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने चोर के पास चोरी के 101900 रुपए एक लैपटॅाप, एक पैनड्राइव और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. शातिर चोर बुरखा पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देता था.

पुलिस आयुक्त कोतवाली व राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने बीते गुरुवार की रात करीब 10.45 बजे पुलिस ने आरोपी मनीष गुप्ता (35) निवासी कनुआपुरा कोतवाली को मच्छोदरी पार्क के पास से  गिरफ्तार  किया. साथ ही अभियुक्त के कब्जे से चोरी का समान व नगद रुपए भी बरामद किया गया.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं जेल से छूट कर आया था और मुझे पता चला कि मेरे घर के पास ही तेल का गोदाम है जिसमे प्रतिदिन लगभग 3 से 5 लाख की बिक्री होती है और उसका पैसा गोदाम की तिजोरी में ही रखा जाता है. जिससे मेरी नियत खराब हो गयी थी. मैं कई दिन पहले से चोरी करने की योजना बना रहा था और दुकान के मालिक के परिवार का बाहर जाने का इन्तजार कर रहा था. मैने योजना के तहत दालमण्डी से जाकर बुरखा और कटर खरीद कर लाया, क्योकि मोहल्ले में मुस्लिम महिलाए शाम के समय बुरखा पहन का घूमती रहती है, जिसका फायदा उठाकर मैंने अपने द्वारा बनाई गयी योजना के तहत बुरखा को पहन लिया और एक बैग लिया जिसमे तिजोरी तोड़ने का कटर रख लिया और तेल की गोदाम की दुकान बन्द होने के बाद शाम 7-8 बजे के करीब मैं गोदाम के बगल में जाने वाली गली से अन्दर गया और तेल की गोदाम की जालीदार खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर लेट गया.

उसने आगे बताया कि जब रास्ते में लोगों का आना-जाना कम हो और तथा आस-पास के मकान के लोग अपने-अपने घरों के कमरों में चले गये तब मैं गोदाम की छत पर लगे दरवाजे की कुण्डी काटकर गोदाम में जाकर आलमारी में रखे नगद करीब एक लाख से अधिक रुपये, लैपटाप, पैन ड्राइव को बैग में रखकर वहां से चला आया. उसके बाद बुरखा को निकालकर अपना टीशर्ट पहनकर वहां से भाग निकला.

बता दें कि, बीते 5 मई को मच्छोदरी पार्क में स्थित अशोका केमिकल्स एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर आलमारी में बिक्री के रखे रुपये, लैपटाप, पेन ड्राइव व अन्य सामान चोरी हुई थी. इसकी सूचना एजेंसी के मालिक ने कोतवाली पुलिस को 6 मई को दी, जिसके बाद मालिक की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने आईपीसी की धारा 44/24, 457/380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.