PM के रोड शो मार्ग का CP और DM ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, शनिवार को गृहमंत्री और CM भी होंगे शहर में...

सातवें चरण में वाराणसी लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है.

PM के रोड शो मार्ग का CP और DM ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, शनिवार को गृहमंत्री और CM भी होंगे शहर में...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सातवें चरण में वाराणसी लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है. पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में रोड शो करने के बाद 14 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उसके पहले शनिवार 11 मई को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में होंगे. गृहमंत्री अमित शाह संगठन की बैठक करेंगे.

BHU गेट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक रुट मार्च

पीएम मोदी के वाराणसी में होने वाले रोड शो को लेकर शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ रुट मार्च किया. इसके पहले वह अपने कैंप कार्यालय पर बैठक कर अधिकारियों को ब्रीफ किया. रूट मार्च के दौरान सुरक्षा के लिहाज से की जाने वाली तैयारियों के बारे में निर्देश दिया. इस दौरान वीवीआईपी के आगमन को लेकर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के पर गहनता से चर्चा की गई.

रस्से के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी रहें रिजर्व 

पुलिस कमिश्नर ने यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजनता को कोई दिक्कत न हो. किसी तरह का कोई यातायात बाधित न हो. लेकिन सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगें. वीवीआईपी के भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा उनकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाए. ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का तभी प्रयोग करें जब अतिआवश्यक हो. मोबाइल चैटिंग व अन्य गतिविधि नहीं करेंगे. संवेदनशील स्थानों पर रूफ टॉप ड्यूटी लगाई जाए. महत्वपूर्ण स्थानों पर समुचित बैरिकेटिंग की व्यवस्था हो. रोड़ शो के दौरान मार्ग पर पड़ने वाले पुलिया, ट्रासफार्मर, पेट्रोलपम्प आदि को समय से चेक करा लिया जाए. ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारीगणों को मौके पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया जाए. मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी अधिकारीगण अपने-अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगें. महानुभावों के कार्यक्रम/मार्ग पर ड्रोन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. कैंप कार्यालय पर ब्रीफिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.