नो फ्लाइंग जोन में तब्दील हुआ PM का कार्यक्रम स्थल और रुट , सम्मेलन स्थल पर चेकिंग के बाद मिलेगा प्रवेश...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 मई के कार्यक्रम को लेकर एडीजी सुरक्षा व्यवस्था रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अफसरों को ब्रीफ किया.

नो फ्लाइंग जोन में तब्दील हुआ PM का कार्यक्रम स्थल और रुट , सम्मेलन स्थल पर चेकिंग के बाद मिलेगा प्रवेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 मई के कार्यक्रम को लेकर एडीजी सुरक्षा व्यवस्था रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अफसरों को ब्रीफ किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी चैटिंग अथवा मोबाइल में व्यस्त नहीं रहेगा, अति आवश्यक होने पर ही फोन को उपयोग करेगा. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते हुए आमजनमानस के साथ विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखेंगे. सुरक्षा व्यवस्था का प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पुलिस कमिश्नर ने

एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने पुलिस कमिश्नर महोदय के कैम्प कार्यालय में ब्रीफिंग के दौरान कहा गया कि पीएम के कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगें. संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर और जवान निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुँचे एवं अपने पास ड्यूटी कार्ड एवं आई कार्ड जरूर रखें. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश मार्गों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चेकिंग के उपरान्त ही अन्दर आने की अनुमति दी जाये.  कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को पुलिसकर्मियों द्वारा संयमित होकर कार्यक्रम स्थल से निकास कराया जाए.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी या अधिकारी अपने-अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगें. इसके साथ ही पीएम के कार्यक्रम और उनके मार्ग पर ड्रोन सहित उड़ाने वाली समस्त वस्तुओं का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. ब्रीफिंग में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ के. एजिलरसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चन्नप्पा सहित कमिश्नरेट वाराणसी के सभी राजपत्रित अधिकारी, अन्य जनपदों से आये हुए राजपत्रित अधिकारी के आलावा कमिश्नरेट वाराणसी के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.