मोदी आज वाराणसी में: PM करेंगे नारियों का शक्ति वंदन, महिलाएं संभालेंगी मंच से लेकर स्वागत की कमान...
हफ्तेभर के अंतराल में दूसरी बार आज मंगलवार शाम वाराणसी पहुंच रहे रहे पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर नारियों का शक्ति वंदन करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हफ्तेभर के अंतराल में दूसरी बार आज मंगलवार शाम वाराणसी पहुंच रहे रहे पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर नारियों का शक्ति वंदन करेंगे. प्रयागराज से पीएम मोदी सीधे वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड पर 5:20 बजे उतरेगा. वहां से पीएम सीधे संवाद व सम्मेलन स्थल को जायेंगे.
पीएम के कार्यक्रम में जिले भर से स्वयं सहायता समूहों, महिला अध्यापकों, प्रोफेसर, डॉक्टर एवं प्रोफेशनल्स को बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि 14 मई को हुए रोड शो में महिलाओं की भागीदारी से पीएम मोदी प्रभावित थे. सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं को जुटाने के लिए बीजेपी की महिला मोर्चा ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस सम्मेलन में खास है कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ही मंच संचालन करेंगी. इसके अलावा उद्घोषक की भूमिका में भी वहीं रहेंगी. इस बहाने उनके कौशल की भी परख होगी. सम्मेलन से पूर्व पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली 10 महिलाओं से संवाद भी कर सकते है. सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस जायेंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो पीएम रात्रि में शहर के विशिष्ठजनों से मुलाकात भी कर सकते है.