PM के आगमन को लेकर Varanasi में रुट डायवर्जन लागू, यह खबर पढ़कर ही निकले मंगलवार को घर से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है. वह प्रयागराज से सीधे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. वहां से पीएम मोदी सीधे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. पीएम मोदी पुलिस लाइन हैलीपैड से पुलिस लाइन चौराहा, मकबुल आलम रोड़ , शंकुल भवन, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट से  सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के जायेंगे. इस दौरान दोपहर बाद 3 बजे से डायवर्जन लागू होगा जो रात 10 बजे तक प्रभावी होगा.

PM के आगमन को लेकर Varanasi में रुट डायवर्जन लागू, यह खबर पढ़कर ही निकले मंगलवार को घर से...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है. वह प्रयागराज से सीधे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. वहां से पीएम मोदी सीधे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. पीएम मोदी पुलिस लाइन हैलीपैड से पुलिस लाइन चौराहा, मकबुल आलम रोड़ , शंकुल भवन, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट से  सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के जायेंगे. इस दौरान दोपहर बाद 3 बजे से डायवर्जन लागू होगा जो रात 10 बजे तक प्रभावी होगा.

पीएम मोदी मातृशक्ति सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद  बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस रवाना होंगे. पीएम मोदी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से चौकाघाट, लकड़ीमण्डी तिराहा, कैंट फ्लाईओवर, शम्भो माता मंदिर, लहरतारा ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज से बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. 

 1. गिलट बाजार तिराहा: गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन चाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। 
2. भोजुबीर तिराहा:  भोजुबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गिलट बाजार चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो शिवपुर चुंगी तिराहा से सेण्ट्रल जेल तिराहा फूलवरिया ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

 3. गोलघर कचहरी: गालघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस/पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा/अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अम्बेडकर चौराहा/अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

4. अधापुल चौराहा:  अंधापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहनों को कैट या नंदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

5. पुलिस लाइन चौराहा: पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहीं से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

6. हिमाशु मोड़ तिराहा हिमाशु मोड़ तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को महावीर मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

7. कालीमाता मंदिर चौराहा कालीमाता मंदिर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

8. गोलघर कचहरी चौराहा गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को एलटी कॉलेज अर्दली बाजार तथा अम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 

9. एलटी कालेज तिराहा: एलटी कालेज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी / पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। ऐसे वाहन जो एलटी कॉलेज तिराहे से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अर्दली बाजार तिराहा से मोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

10. ताडीखाना तिराहा: ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को यू टर्न कराकर पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

11. तेलिया बाग तिराहा तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरी माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। 

12. लकडमण्डी तिराहा: लकड़मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। उन सभी वाहनों को गोलगड्‌डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

13. प्रदीप होटल तिराहा प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लहुराबीर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। 

14. लहराबीर चौराहा लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चेतगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

15 चॉदपुर चौराहा: चॉदपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाए।

16. मिखारीपुर तिराहा: भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा उन सभी वाहन को सुंदरपुर या चितईपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

17. चितईपुर चौराहा: चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा उन सभी वाहन को अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

18. मुडैला तिराहा मुडैला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को चाँदपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चांदपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। 

19. अखरी बाईपास चौराहा अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।