हादसे में गई जान: स्कूटी सवार को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंदा,  वाहन छोड़कर चालक फरार...

राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने स्कूटी सवार को रौंद दिया.

हादसे में गई जान: स्कूटी सवार को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंदा,  वाहन छोड़कर चालक फरार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने स्कूटी सवार को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. राजातालाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोर्री गाँव के रहने वाले अंकित जायसवाल (23) अपने स्कूटी से शनिवार दोपहर वाराणसी जा रहा था कि जैसे ही वह राजातालाब के आगे बीरभानपुर पहुँचा ही था तभी राजातालाब की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने अंकित के स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह कुछ दूर सडक पर जा गिरा और स्कूटी सवार को हाईवा ने रौंदते हुए वाराणसी के तरफ भागने लगा. ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर चालक हाईवा को मोहनसराय माता प्रसाद पेट्रोल पम्प के समीप खड़ा कर भाग निकला.

राजातालाब पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेजा. घटना की जानकारी होने पर तत्काल चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रविकांत चौहान व प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी मय फोर्स के साथ पहुँची और बाधित यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराई. मृतक घर पर रहकर टेक्निकल का पढ़ाई करता था, मृतक दो भाई व दो बहन में चौथे नम्बर का था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी ने बताया कि जिस हाईवा से स्कूटी सवार की मौत हुई है उसे कब्जे में ले लिया गया है, चालक फरार है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया. मृतक के परिवार द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी.