पकड़े गए ठगों का कई राज्यों में फैला है सिंडिकेट: CP बोले हमारी पुलिस कुंडली बनाने में जुटी, पुलिस लेगी कस्टडी रिमांड...
Syndicate of caught thugs is spread in many states. CP said that our police is busy in making horoscope, Police will take custody remand. रेशम कटरा व्यापारी से जीएसटी में छूट दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले ठगों का सिंडिकेट उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों में फैला हुआ है. कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस सिंडिकेट को तोड़ने के लिए जुट गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चेतगंज के रेशम फर्म मालिक अकथा निवासी अंकित शुक्ला और उसके साले अश्वनी पांडेय को विश्वास में लेकर जीएसटी में भारी छूट के नाम पर 2 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले ठगों का सिंडिकेट 9 राज्यों में फैला है। वाराणसी कमिश्नरेट- पुलिस ने CCTV कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से बीते 4 अप्रैल को 4 ठगों को धर दबोचा था। इन ठगों का सरगना अजमेर का मूल निवासी और दिल्ली के द्वारका का रहने वाला सचिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि जड़ें उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक फैली हुई हैं।
चारों ठगों की तैयार की जा रही कुंडली
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 4 ठगों पंकज भारद्वाज निवासी बाजार खंजाचीयान हिसार थाना सीटी हरियाणा, रोहन खिची निवासी टैंक रोड़ करोल वाग थाना प्रशान्तनगर नई दिल्ली, तरुन गौतम निवासी मलिकागंज थाना सब्जी मण्डी नई दिल्ली और सचिन शर्मा निवासी सावित्री चौराहा नगीना बाग अजमेर राजस्थान की कुंडली बनाई जा रही है। डोजियर बनाकर प्रदेश के सभी फील्ड ऑफिसर्स को भेजी गई है। इनके सिंडिकेट को तोड़ने के लिए लगाए गई पुलिस टीमें इनके पास से बरामद मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट की पड़ताल में जुट गई है, साथ ही लोकेशन से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह गैंग प्रदेश में किन-किन स्थानों पर जनता को ठग चुके है।
जांच के लिए पुलिस लेगी रिमांड
पुलिस कमिश्नर ने बताया की इन अपराधियों का डोजियर प्रदेश के विभिन्न डीजीपी को भेजी जाएगी। साइबर टीम लोकेशन से क्राइम कनेक्ट करने के लिए प्रयास कर रही है। इस सिंडिकेट को तोड़ने के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए चारों ठगों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर किया जाएगा।