Varanasi: नमाज अदा करने के बाद खुद को पिस्टल से मारी गोली, मौत...

संकुलधारा पोखरा (खोजवा) स्थित कंकड़ वीर मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद एक व्यक्ति ने खुद को पिस्टल से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही नमाज पढ़ने आए नमाजियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही खोजवा चौकी की फोर्स के साथ इंस्पेक्टर भेलूपुर पहुंचे. उसके बाद मौके पर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

Varanasi: नमाज अदा करने के बाद खुद को पिस्टल से मारी गोली, मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। संकुलधारा पोखरा (खोजवा) स्थित कंकड़ वीर मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद एक व्यक्ति ने खुद को पिस्टल से दाहिने तरफ कनपटी पर गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही नमाज पढ़ने आए नमाजियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही खोजवा चौकी की फोर्स के साथ इंस्पेक्टर भेलूपुर पहुंचे. उसके बाद मौके पर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

जानकारी के अनुसार सोनारपुरा के रहने वाले साजिद अली (50) गुरुवार को कंकड़ वीर मस्जिद में नमाज पढ़ने आए. नमाज अदा करने के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली लगते ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद नमाजियों में हड़कंप मच गया. मौके पर तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साजिद अली के पिस्टल का लाइसेंस नंबर कैंट थाने में दर्ज होने से आचार संहिता लागू होने के बाद जमा नहीं करवाया जा सका था. बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार के लोगों से व्यवहार ठीक न होने से यह किराए पर रहता था. वह गिट्टी बालू का काम करता था.

मस्जिद के इमाम अब्दुल अजीज ने बताया कि साजिद अली मूल रूप से सोनारपुर के रहने वाले थे.पिछले कुछ सालों से खजूरी कॉलोनी पांडेपुर में रहते हैं. इनका एक बेटा सद्दाम अली है. साजिद अली गिट्टी बालू और सीमेंट का कारोबार करते थे. जब भी तगादा के सिलसिले में इधर आते थे तो मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जरूर जाते थे. मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़े थे. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया गया. इमाम अब्दुल अजीज ने बताया कि कभी भी साजिद ने अपनी पत्नी नुसरत अली या बेटे सद्दाम सहित किसी का शिकायत नहीं करते थे लेकिन हमेशा डिस्टर्ब रहा करते थे. 

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. इसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मृतक की ओर से उनके भाई और बेटे आए थे, जिन्हें पूरी घटना से अवगत कराया गया. अगर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की ओर से कोई एप्लीकेशन दी जाती है तो उसी आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिस पिस्टल से मृतक ने खुद को गोली मारी है उसे लेकर उन्होंने बताया कि ये कैंट क्षेत्र के निवासी है, इस बारे में हमने कैंट थाना को और वहां के सीनियर अफसरों को अवगत कराया है कि यह हथियार किस पते पर रजिस्टर्ड है.