PM Modi Varanasi Visit: 20 घंटे के काशी प्रवास के दौरान साधेंगे पूर्वांचल, 4 घंटे का होगा मेगा रोड शो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे, इसके बाद 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम का 20 घंटे प्रवास होगा. प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. 

PM Modi Varanasi Visit: 20 घंटे के काशी प्रवास के दौरान साधेंगे पूर्वांचल, 4 घंटे का होगा मेगा रोड शो...
File Photo

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे, इसके बाद 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम का 20 घंटे प्रवास होगा. प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है.

चार घंटे का होगा रोड शो

भाजपा के अनुसार प्रधानमंत्री का करीब चार घंटे का रोड शो होगा। वह खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री 13 मई को रात्रि प्रवास के दौरान प्रबुद्ध वर्ग के साथ- साथ विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी कर सकते हैं. पार्टी ने कई प्रकोष्ठों के जरिए लोगों से सम्पर्क शुरू कर दिया है. पार्टी इसे लेकर काफी गोपनीयता बरत रही है.

बड़ी संख्या में खिलाड़ी भी शामिल होंगे 

प्रधानमंत्री के रोड शो में खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इस लेकर लोकसभा समन्वयक व एमएलसी अश्वनी त्यागी ने शुक्रवार को महमूरगंज केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर खिलाड़ियों के साथ बैठक की. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि रोड शो में उत्साह के साथ शामिल हों. मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि खिलाड़ी को रोड शो के दौरान अपने खेल से जुड़े पोशाक में रहेंगे.

सहकारिता क्षेत्र की भी सहभागिता

भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन में सहकारिता व डेयरी क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों पर वरिष्ठ पदाधिकारियों को बैठकें करने की जिम्मेदारी दी गई है.

प्राथमिक प्रोटोकॉल के अनुसार, प्रधानमंत्री 13 मई को शाम करीब चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे, फिर सड़क मार्ग से लंका चौराहे पर आएंगे. यहां से विश्वनाथ धाम के वीआईपी प्रवेश द्वार तक करीब पांच किमी लंबा रोड शो करेंगे.

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह कालभैरव मंदिर जाएंगे. यहां पूजन के बाद नामांकन करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुासर, मोदी सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच नामांकन करने कलक्ट्रेट सभागार पहुंच सकते हैं. नामांकन के बाद वह सड़क मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे. वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुम्बई के लिए रवाना हो जाएंगे.