एपेक्स नर्सिंग कालेज ने हॉस्पिटल संग मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस...
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. आर जहॉनसी रानी, एपेक्स की मेट्रन रमणी सशी एवं पुष्पा यादव के नेतृत्व में नर्सिंग छात्रों एवं नर्सिंग स्टाफ हेतु इस वर्ष की थीम आवर नर्सेस आवर फ्यूचर द इकनॉमिक पावर ऑफ केयर पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. आर जहॉनसी रानी, एपेक्स की मेट्रन रमणी सशी एवं पुष्पा यादव के नेतृत्व में नर्सिंग छात्रों एवं नर्सिंग स्टाफ हेतु इस वर्ष की थीम आवर नर्सेस आवर फ्यूचर द इकनॉमिक पावर ऑफ केयर पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि डिप्टी नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट आईएमएस बीएचयू डॉ शिव कुमारी, अपर नर्सिंग ऑफिसर एनई रेलवे हॉस्पिटल विद्या एटांकर, एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल एवं एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं फेकल्टी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं थीम का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभाम्भ किया.
अतिथियों द्वारा भावी नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग केयर स्टाफ को नर्सेस डे की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया. नर्सिंग फैकल्टी प्रो आईवन एवं प्रो श्रद्धा के दिशा निर्देशन में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं छवि चौबे और शिप्रा यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य, स्किट प्रस्तुत किया गया. साथ ही नर्सिंग केयर पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण एवं डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.