मंडलीय अस्पताल में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई बाहर की दवाएं, आजाद अधिकार सेना ने की कार्रवाई की मांग...

श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने चिकित्सालय परिसर में गुरुवार दोपहर छापा मारकर बड़ी मात्रा में बाहर की दवाएं पकड़ी है.

मंडलीय अस्पताल में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई बाहर की दवाएं, आजाद अधिकार सेना ने की कार्रवाई की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने चिकित्सालय परिसर में गुरुवार दोपहर छापा मारकर बड़ी मात्रा में बाहर की दवाएं पकड़ी है. छापेमारी से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ, जबकि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बाहर की दवाओं को बेचे जाने की पूर्ण मनाही है.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में अनियमितता के मामले में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज वाराणसी के औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने चिकित्सालय परिसर में छापा मारकर बड़ी मात्रा में बाहर की दवाएं पकड़ी, जबकि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बाहर की दवाओं को बेचे जाने की पूर्ण मनाही है.

उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना वाराणसी के महासचिव कुलदीप बरनवाल ने इससे पूर्व भी कई बार जन औषधि केंद्र की विभिन्न अनियमितताओं के संबंध में कई शिकायतें की, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आज औषधि निरीक्षक द्वारा निरीक्षण में बाहर की दवाएं पकड़े जाने से साफ हो गया है कि जन औषधि केंद्र योजना में वाराणसी में भारी गड़बड़ियां चल रही है, जिसके लिए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं.