कोविड़ संक्रमित मरीजों की संख्या फिर उझाल, रविवार को आंकड़ा पहुंचा 600 पार...

The number of Kovid infected patients again confused on Sunday the figure reached 600 कोविड़ संक्रमित मरीजों की संख्या फिर उझाल, रविवार को आंकड़ा पहुंचा 600 पार

कोविड़ संक्रमित मरीजों की संख्या फिर उझाल, रविवार को आंकड़ा पहुंचा 600 पार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद में कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट लगातार 10 के ऊपर चल रही है। रविवार को भी पॉजिटिविटी रेट 10.42 रही। वहीं जनपद में 600 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहा है। उत्तर प्रदेश में 24 घण्टे में 15795 नए मरीज मिले तो वहीं 5031 लोग स्वस्थ्य हुए। पूरे प्रदेश के एक्टिव केस 95148 है। 

रविवार को जारी वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 5815 लोगों के सैम्पल में 606 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।  इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 4490 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।